बिहार में आसमानी आफत! बारिश से 10 लोगों की मौत, गलियों में घुसा पानी
बिहार में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. 13 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया और रोहतास जैसे इलाकों में सड़कों, घरों और दुकानों में पानी भर गया.