झारखंड में धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला टीओपी में प्रेम प्रसंग के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. प्रेमी-प्रेमिका और पति के बीच हो रही कहासुनी और मारपीट को शांत कराने पहुंचे हवलदार ललित कुमार यादव खुद हमले का शिकार हो गए. बताया जाता है कि हवलदार ललित कुमार पर प्रेमी नीतीश ने अचानक हमला कर दिया.
0