0

UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं – upsc engineering services exam 2026 applications begin 474 vacancies rttw 


संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2026 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

क्या होनी चाहिए आयु सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. 

कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट पर सेलेक्शन के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद मेंस परीक्षा ली जाएगी. दोनों परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: निःशुल्क
अन्य: 200 रुपये

कैसे करें आवेदन

  • यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • परीक्षा नोटिस अनुभाग पर क्लिक करें
  • इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2026 शीर्षक देखें.
  • आपको वहां नोटिफिकेशन दिख जाएगा. 
  • पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
  • नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल दर्ज करें. 
  • अपना वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें
  • अब भाग 2 में लॉगिन करें, अन्य आवश्यक जानकारी यहां दर्ज करें
  • पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • आईडी प्रूफ, मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर सही आकार में अपलोड करें
  • इसके बाद आपको परीक्षा केंद्र चुनना होगा. 
  • सबसे लास्ट में शुल्क का भुगतान करें.
  • पेमेंट कर फॉर्म जमा कर दें. 
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें. 

—- समाप्त —-