0

Two-year-old Boy Kidnapped And Murdered In East Delhi – Amar Ujala Hindi News Live – Kidnapping-killing:पूर्वी दिल्ली में दो साल के मासूम की अगवा कर हत्या, पुलिस का दावा


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार शाम दो साल के मासूम राठौर की अगवा कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह मासूम का शव सीआरपीएफ कैंप की बाउंडरी वॉल के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। इसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या की गई।

खजूरी खास थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खुद अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा मामले की जांच में जुटे हैं। सीसीटीवी से अहम सुराग मिले हैं। कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस के मुताबिक मासूम राठौर अपने परिवार के साथ खजूरी खास फ्लाईओवर के नीचे रहता था। इनके रिश्तेदार भी आसपास ही रहते हैं। माता-पिता मजदूरी करते हैं। शुक्रवार शाम को अचानक खेलते हुए मासूम गायब हो गया।

अभी पुलिस मासूम की तलाश कर ही रही थी कि शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे कुछ माॅर्निगं वॉकर्स सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे। उन्होंने वहां एक मासूम को औंधे मुंह पड़े देखा। उसके सिर से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। मासूम की शिनाख्त राठौर के रूप में हुई।

रंंजिश में अगवा कर उतारा गया मौत के घाट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मासूम की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की मासूम के पिता से रंजिश थी। उसका बदला लेने के लिए ही उसे मौत के घाट उतारा गया है।