0

Khabaron Ke Khiladi Controversy Surrounding I Love Mohammad Is Growing From City To City, With Analysts Reveal – Amar Ujala Hindi News Live


न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: संध्या

Updated Sat, 04 Oct 2025 09:18 PM IST

बरेली में आई लव मोहम्मद के पर्चे लेकर निकली भीड़ हिंसक हो गई। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर हटाया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। 


Khabaron Ke Khiladi controversy surrounding I Love Mohammad is growing from city to city, with analysts reveal

खबरों के खिलाड़ी
– फोटो : Amar Ujala



विस्तार


कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद पर विवाद बरेली पहुंचकर हिंसक हो गया। हिंसा के बाद राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। इस हफ्ते जुमे की नमाज के दौरान सख्त चौकसी बरती गई। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दंगाइयों को अल्टीमेटम दे रहे हैं। इस हफ्ते खबरों के खिलाड़ी में इसी पर चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ विनोद अग्निहोत्री, राकेश शुक्ल, पूर्णिमा त्रिपाठी, अवधेश कुमार और अनुराग वर्मा के साथ मौलाना अंसार रजा मौजूद रहे। 

loader