0

नेपाल में Gen-Z आंदोलन का बड़ा असर, कैबिनेट मीटिंग में गृह मंत्री ने PM ओली को सौंपा इस्तीफा – Nepal Gen Z Revolution Impact Home Minister Ramesh Lekhak resigned ntc


नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में हुई मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंपा. रमेश लेखक ने प्रदर्शन को दबाने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से हुए बल प्रयोग में हुई 20 मौतों को ‘अकल्पनीय क्षति’ बताया और स्थिति से निपटने के सरकार के तरीके की व्यापक आलोचना करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया.

बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई प्रमुख शहरों में हुए सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा घायल हुए हैं. नेपाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर गए हैं. उनके प्रदर्शन को Gen-Z Revolution नाम दिया गया है. सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन और लाइव-फायरिंग का सहारा लिया.

गृह मंत्री रमेश लेखक का इस्तीफा ओली सरकार पर बढ़ते दबाव को कम करने का प्रयास माना जा रहा है. नेपाली संसद के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने कैबिनेट बैठक में लेखक के प्रति सहानुभति जताई, लेकिन नैतिक आधार पर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. 

—- समाप्त —-