भारत में ओजेम्पिक को मिली मंजूरी, वजन घटाने की ‘चमत्कारी’ दवा का क्या है सच?
नई दवा ओजेम्पिक को भारत में टाइप-2 डायबिटीज़ के इलाज के लिए मंजूरी मिली है, लेकिन वजन घटाने के लिए नहीं. ये दवा भूख कम करके वजन घटाने में मदद करती है, पर इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. दुनिया भर में 70 लाख से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में मोटापे के शिकार 25 करोड़ से अधिक लोग हैं, और अगले 25 वर्षों में यह संख्या 55 करोड़ तक पहुँच सकती है.