अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा पीस प्लान को लेकर हमास को नया अल्टीमेटम दिया है. ट्रंप ने कहा कि हमास को इस मामले में देरी नहीं करनी चाहिए, उसे तुरंत फैसला लेना होगा, वरना सभी शर्तें खत्म मानी जाएंगी. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मैं किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने इज़रायल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को आगे बढ़ाने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब किसी भी तरह की देरी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा कि मैं सराहना करता हूं कि इज़रायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने के लिए अस्थायी रूप से बमबारी रोकी है. हमास को अब तुरंत आगे बढ़ना होगा, वरना सब दांव खत्म हो जाएंगे. मैं किसी भी देरी या ऐसे नतीजे को स्वीकार नहीं करूंगा जिसमें गाज़ा फिर से खतरा बने. इसे जल्दी पूरा करें, हर किसी के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार होगा.
—- समाप्त —-