दिलजीत ने जब ऋषभ की फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया था, तब उन्होंने खुलासा किया कि वो ‘कांतारा’ देखकर इमोशनल हो गए थे. ऋषभ की फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. कुछ समय पहले ऋषभ ने भी खुलासा किया था कि दिलजीत ने अपने शोज रद्द किए, ताकि वो उनकी फिल्म ‘कांतारा’ का पहला पार्ट दोबारा पूरी टीम के साथ देख सकें.
Photo: Instagram @diljitdosanjh