गाजा में शांति की उम्मीद, ट्रंप के प्लान पर हमास-इजराइल राजी, देखें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद गाजा में सीजफायर को लेकर हमास और इजराइल सहमत हो गए हैं. ट्रंप के 20 सूत्री शांति प्लान पर बातचीत के लिए हमास ने हामी भरी है. इस प्लान में तुरंत लड़ाई रोकने, इजरायली सेना की वापसी, 72 घंटे में बंधकों की रिहाई, कैदियों की अदला-बदली और गाजा को आतंकवाद मुक्त करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं. हमास ने सभी जिंदा और मुर्दा कैदियों को रिहा करने तथा गाजा का प्रशासन छोड़ने की बात कही है. हालांकि, हमास ने तुरंत हथियार डालने से इनकार किया है और कहा है कि वह हथियार नई फिलिस्तीनी सरकार को सौंपेगा.