ईरान की बढ़ेगी सैन्य ताकत, रूस देगा 48 से ज्यादा SU-35 फाइटर जेट
रूस ईरान को 48 से ज्यादा SU-35 फाइटर जेट प्लेन की सप्लाई करेगा. यह सप्लाई 2028 तक पूरी होगी. ईरान और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों को रूस की तरफ से लगातार मदद मिल रही है. इस डील के लिए ईरान 15 फीसदी पेमेंट पहले ही करेगा, जिसके बाद बाकी की प्रक्रिया शुरू होगी.