0

बरेली जाने से रोका सपा डेलिगेशन, देखें क्या बोले नेता विपक्ष माता प्रसाद?


बरेली जाने से रोका सपा डेलिगेशन, देखें क्या बोले नेता विपक्ष माता प्रसाद?

समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और सांसद रहमान बर्क सहित कई नेताओं को पुलिस ने उनके आवास पर ही रोक लिया. यह कार्रवाई बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद संवेदनशील हालात को देखते हुए की गई है. बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने लखनऊ पुलिस आयुक्त और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर बिना अनुमति किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को बरेली में प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया था.