0

नेपाल: GEN-Z के प्रस्ताव के बाद भी कहां अटक रही सुशीला कार्की के नाम पर बात?


नेपाल: GEN-Z के प्रस्ताव के बाद भी कहां अटक रही सुशीला कार्की के नाम पर बात?

नेपाल में नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनने की खबर आई थी, लेकिन अब इस पर पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. आज नेपाल के आर्मी हेडक्वार्टर्स में नई सरकार के गठन को लेकर एक अहम बैठक होगी. एनजी के कुछ समूह जहां कार्की के नाम पर सहमत हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं.