संभल में मस्जिद पक्ष को HC से झटका, अवैध निर्माण पर नहीं मिली राहत, देखें
संभल में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. सरकारी जमीन पर बनी इस मस्जिद के ध्वस्तीकरण से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मस्जिद पक्ष को कोई अंतिम राहत नहीं दी है. ध्वस्तीकरण पर रोक के लिए दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट में अपील दाखिल करने का निर्देश दिया है. इससे पहले मस्जिद कमेटी को चार दिन का वक्त दिया गया था ताकि वे खुद अवैध निर्माण को तोड़ सकें.