0

Kantara Chapter 1 Review: Rishab Shetty ने रचा चकित कर देने वाला संसार!



‘कांतारा चैप्टर 1’ वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. ‘कांतारा चैप्टर 1’ आपको चकित करती है, स्तब्ध करती है. अकल्पनीय दृश्यों और रहस्यों से आपकी नजरों को ऐसे बांधती है कि कुछ सीक्वेंस देखते हुए पलकें झपकना भूल जाती हैं. यानी सिनेमा एक दर्शक को जो अनुभव देने के लिए ईजाद किया गया था, उस अनुभव से लबालब भरा जवाब.