0

ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, गाजा प्लान मंजूर करने के लिए दी सिर्फ 2 दिन की मोहलत – trump gives hamas 2 days ultimatum accept gaza plan ntc


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कड़ा अल्टीमेटम देते हुए हमास से कहा कि वे रविवार शाम 6 बजे (वॉशिंगटन, D.C. समय) तक इज़रायल के साथ शांति समझौते को स्वीकार कर ले. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि हमास को आख़िरी मौका दिया जा रहा है कि वे इज़रायली बंधकों को रिहा करें और शत्रुता को समाप्त करें. 

ट्रंप ने कहा कि वह पिछले समय से इज़रायल और हमास दोनों पर शांति समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं, ताकि दो साल से जारी गाज़ा युद्ध को खत्म किया जा सके. उन्होंने 20-बिंदुओं वाला प्रस्ताव पेश किया, जो न केवल तुरंत लड़ाई रोकने की बात करता है, बल्कि गाज़ा युद्ध के बाद शासन और प्रशासन के ढांचे को भी तय करता है.
 

—- समाप्त —-