0

बरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, हिंसा के बाद मौजूदा स्थिति का लेगा जायजा


बरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, हिंसा के बाद मौजूदा स्थिति का लेगा जायजा

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरेली जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के सांसद मोहिदुल्लाह नकवी, जयाउल रहमान भट्ट और इकतरा हसन शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, दो से तीन विधेयकों के भी इस प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने की खबर है. यह प्रतिनिधिमंडल बरेली में मौजूदा स्थिति का जायजा लेगा.