पाकिस्तान में दोहरी मार! TTP का हमला, POK में बगावत और पुलिस का जुल्म, देखें
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बंदू इलाके में पाकिस्तानी फौज के काफिले पर हमला किया है. TTP ने हमले में पांच पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने और दो निगरानी ड्रोन मार गिराने का दावा किया. वहीं, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में बगावत की आग इस्लामाबाद तक पहुंच गई है. कश्मीरी पत्रकारों और वकीलों ने इस्लामाबाद में आवाज उठाई तो उन पर लाठियां बरसाई गईं. POK के मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट और मीरपुर में पाकिस्तानी फौज की कार्रवाई के विरोध में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं.