0

जर्मनी के म्यूनिख एअरपोर्ट पर ड्रोन से कैसे मचा हड़कंप, देखें दुनिया आजतक में


जर्मनी के म्यूनिख एअरपोर्ट पर ड्रोन से कैसे मचा हड़कंप, देखें दुनिया आजतक में

जर्मनी के म्यूनिख में ड्रोन देखे जाने के बाद कुछ देर एअरपोर्ट बंद रहा. 17 फ्लाइट रद्द होने से तीन हजार यात्रियों पर असर हुआ. म्यूनिख आ रहे 15 विमानों को स्टुटगार्ट, नूर्नबर्ग, वियना और फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया. पिछले हफ्ते भी डेनमार्क और नॉर्वे में भी एयरपोर्ट बंद किए गए थे. देखें दुनिया आजतक.