0

यूपी में जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट, बरेली-संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


यूपी में जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट, बरेली-संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश के संभल और बरेली में जुमे की नमाज़ से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछले शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल के बाद आज पुलिस अलर्ट पर है. संभल के मुख्य बाज़ार और जामा मस्जिद के इलाकों में पुलिस ने बाइक से पेट्रोलिंग की. बरेली को चार ज़ोन में बांटा गया है, जहां 8500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और छतों पर पत्थर जमा होने से रोकने के लिए भी नज़र रखी जा रही है.