0

रियलिटी शो में चहल का नाम रट रहीं धनश्री, खेल रहीं विक्टिम कार्ड? अहाना कुमरा ने खोली पोल – dhanashree playing victim card yuzvendra chahal divorce rise and fall ahana tmovh


रियलिटी शो राइज एंड फॉल से एक्ट्रेस अहाना कुमारा बाहर हो चुकी हैं. शो में उनकी कई मौकों पर धनश्री वर्मा संग बातचीत हुई थी. एक इंटरव्यू में अहाना ने बताया क्या धनश्री शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग टूटी अपनी शादी पर बात कर विक्टिम कार्ड खेल रही हैं? जानें अहाना ने इसका क्या जवाब दिया.

अहाना ने धनश्री पर किया कमेंट

धनश्री को अक्सर शो में अपने तलाक और चहल संग बिखरे रिश्ते पर बात करते देखा गया. इस पर कमेंट करते हुए अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ पर बात करने का शौक नहीं है. उन्होंने शायद ही शो में कभी धनश्री से उनकी शादी पर कोई सवाल किया होगा. चहल संग उनका रिश्ता क्यों टूटा था, क्या हुआ था उनके बीच, ये सब जानने का उन्हें कोई शौक नहीं था. इसमें उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं था. 

जूम से बातचीत में अहाना ने कहा, धनश्री की शादी किससे हुई? कितने समय तक चली? तलाक कब हुआ? क्या हुआ? मैंने इन बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन धनश्री ने सब कुछ कहा. इससे पता चलता है कि वो कौन हैं और इस प्लेटफॉर्म को किस चीज के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. 

क्या धनश्री ने खेला विक्टिम कार्ड?

अहाना ने कहा- धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ पर शो में काफी बात की है. वो बोलती ही चली गईं. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ये सब जानबूझकर किया होगा, शायद वो महिला होने के नाते बस कुछ शेयर करना चाहती थीं. लेकिन एक समय के बाद इस मुद्दे में मेरा इंटरेस्ट खत्म हो गया था. मेरे साथ दिक्कत ये है कि मैं डिस्कनेक्ट कर लेती हूं. मुझे पसंद नहीं कोई विक्टिम कार्ड खेले, बार-बार एक ही चीज दोहराना मुझे अच्छा नहीं लगता. हमने सब सुन लिया, ठीक है, अब आगे बढ़ते हैं. खेल की बात करते हैं.

अहाना की बात करें तो उनकी शो में धनश्री और पवन सिंह से लड़ाई हुई थी. लेकिन एविक्शन से पहले उन्होंने भोजपुरी स्टार पवन सिंह से माफी मांगी थी. शो में अहाना से जितनी उम्मीदें थीं, वो उतना खास परफॉर्म नहीं कर पाई थीं.

—- समाप्त —-