भारत और चीन के बीच 26 अक्तूबर से सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होने वाली हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को साझा की है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवाएं बंद कर दी गई थीं। इसके बाद ये सेवाएं पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के कारण भी बहाल नहीं की गई थीं। अब दोनों देशों ने सहमति जताई है कि भारत और चीन के कुछ निर्धारित शहरों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं महीने के अंत तक फिर से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से एयरलाइनों के व्यावसायिक फैसले और सभी तकनीकी व संचालन संबंधी मानदंडों को पूरा करने पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें – Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर प्रार्थना सभा आयोजित, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन हुए शामिल
Press Release: Resumption of direct air services between India and China
🔗 https://t.co/oArqge7F4G
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 2, 2025
हवाई सेवा समझौता पर नए सिरे से होगी बातचीत- MEA
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागरिक उड्डयन विभाग तकनीकी स्तर पर इस पर चर्चा कर रहे थे। इसमें सीधी उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने के साथ-साथ एयर सर्विसेज एग्रीमेंट (हवाई सेवा समझौता) को नए सिरे से तय करने पर भी बात हुई है।
दोनों देशों के बीच बढ़ेगा संपर्क
इन चर्चाओं के बाद तय हुआ है कि भारत और चीन के कुछ निश्चित शहरों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं फिर से चल सकती हैं। यह फ्लाइट संचालन एयरलाइनों के व्यावसायिक फैसले और सभी तकनीकी नियमों के पूरा होने पर निर्भर करेगा। इस फैसले से भारत और चीन के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा और दोनों देशों के रिश्तों में धीरे-धीरे सामान्यता लौटाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें – कर्नाटक में सियासी संग्राम: CM पद के विवाद पर कांग्रेस की कार्रवाई, बयानबाजी पर अपने ही नेताओं को भेजा नोटिस
26 अक्तूबर से इंडिगो शुरू करेगी उड़ान सेवा
इसी कड़ी में भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा की है कि वह 26 अक्तूबर 2025 से कोलकाता और ग्वांगझोउ (चीन) के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करेगी। नियामक अनुमति मिलने पर, इंडिगो दिल्ली और ग्वांगझोउ के बीच भी सीधी उड़ान शुरू करेगी। ये उड़ान एयरबस ए320नियो विमान से संचालित होंगी।