0

Left-wing Groups Attack Durga Puja Immersion Procession At Jnu – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार

Updated Thu, 02 Oct 2025 11:11 PM IST

दिल्ली के जेएनयू में आज रावण दहन के दौरान एबीवीपी और वामपंथी (लेफ्ट) छात्र संगठनों के बीच तीखा विवाद हो गया। एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी छात्रों ने उनके कार्यक्रम में खलल डाला है।


Left-wing groups attack Durga Puja immersion procession at JNU

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
– फोटो : एएनआई



विस्तार


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटना ने छात्र राजनीति को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। एबीवीपी ने वामपंथी छात्र संगठनों पर शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने और छात्रों पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

loader

एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की गई है। जेएनयू के सांस्कृतिक वातावरण को बिगाड़ने की साजिश रची गई है। विद्यार्थियों की आस्था और सांस्कृतिक अधिकारों को कुचलने की वामपंथी हरकत कर रहे हैं।