0

Schools Up To Class Eight Reopen In Leh From Today Buses Also Run Till 6 Pm – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, जम्मू/लेह
Published by: विकास कुमार

Updated Fri, 03 Oct 2025 12:41 AM IST

बीती 24 सितंबर को लेह में कर्फ्यू लगाया गया था। प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा करते हुए हर रोज लगातार कुछ घंटे की ढील जा रही थी। शुरुआत में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, जैसे-राशन, सब्जियों और हार्डवेयर आदि की दुकानें। 


Schools up to class eight reopen in Leh from today buses also run till 6 pm

लेह में आज से खुलेंगे स्कूल
– फोटो : एजेंसी



विस्तार


लेह हिंसा के एक हफ्ते बाद शहर में स्थिति करीब-करीब सामान्य हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने आज शुक्रवार से लेह में कक्षा आठ तक के स्कूलों को खोले जाने का फैसला किया है। सार्वजनिक परिवहन की बसें भी सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलाई जाएंगी। बाजार भी पूरा दिन खुलेंगे। हालात सामान्य होने से लोगों को राहत है, हालांकि इंटरनेट सेवा चालू किए जाने को लेकर फैसला आज शाम किया जाएगा।

loader