हर साल आश्विन शुक्ल दशमी तिथि पर दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दशहरे पर रावण का पुतला दहन करने की परंपरा है. आज भी देशभर में रावण का पुतला जलाया गया. हालांकि इसी बीच बारिश ने थोड़ा खलल डाला, लेकिन रावण के पुतले को जलाने का उत्साह कम नहीं हुआ. देश के कोने-कोने से रावण दहन की रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. (Photo: PTI)