मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अर्दला गांव में दशहरे के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. देवी दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से 9 लोग अपनी जान गंवा बैठे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को तालाब के पास पुलिया पर खड़ा किया गया था, लेकिन अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए. हादसे में ज्यादातर बच्चों की मौत हुई है. डूबते हुए लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे, जिससे पास मौजूद लोग और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
तलाब में डूबने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत
—- समाप्त —-