0

बरेली के बाद संभल में एक्शन, क्या सही है बुलडोजर जस्टिस? देखें


बरेली के बाद संभल में एक्शन, क्या सही है बुलडोजर जस्टिस? देखें

26 सितंबर को यूपी के बरेली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया. सरकार ने कहा कि ऐसी सजा दी जाएगी और ऐसा इलाज किया जाएगा कि कई पीढ़ियां याद करेंगी. इसके बाद अपराध के मामलों में बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई. बरेली हिंसा से पहले उन्नाव और कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आई थीं. बरेली में मौलाना के करीबियों पर बुलडोजर चलने के बाद यह बहस शुरू हुई कि क्या बुलडोजर जस्टिस सही है. विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सवाल उठाए हैं. विजयदशमी के दिन संभल के रायबुजुर्ग गांव में ग्राम सभा की जमीन और सरकारी तालाब पर बने अवैध मैरिज हॉल और मस्जिद के ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ.