0

बागपत में QR कोड स्कैम का भंडाफोड़



यूपी के बागपत में दो शातिर ठग पकड़े गए. ये पेट्रोल पंप पर अपना क्यूआर कोड लगाकर ठगी करते थे. ग्राहक पंप का क्यूआर समझकर पेमेंट करता लेकिन पैसे ठगों के खाते में चले जाते. बिजनेस में घाटा झेलने के बाद आरोपियों ने ठगी का काम शुरू किया. इनका जाल उत्तर प्रदेश से पंजाब हरियाणा हिमाचल और उत्तराखंड तक फैला है.