0

विजयादशमी पर राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, दिखे 200 से ज्यादा हथियार, वीडियो वायरल – raja bhaiya shastra poojan video 200 weapons LCLAR


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विजय दशमी पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में राजा भैया अपने बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की सबसे खास बात यह है कि एक बड़ी मेज पर 200 से अधिक हथियार सजे हुए दिख रहे हैं. इनमें बंदूकें और अन्य असलहे शामिल हैं. विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सनातन धर्म में लंबे समय से चली आ रही है और राजा भैया हर साल यह अनुष्ठान करते हैं.

राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन

राजा भैया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे धार्मिक परंपरा मानकर देख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो ने एक पुराने विवाद को फिर से ताजा कर दिया है.

दरअसल, कुछ समय पहले उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि राजा भैया के पास अवैध असलहों का जखीरा मौजूद है. उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री से लिखित शिकायत भी की थी. ऐसे में दशहरे पर सामने आया यह वीडियो उनके आरोपों को फिर से सुर्खियों में ला रहा है.

शस्त्र पूजन का वीडियो वायरल

फिलहाल, इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

—- समाप्त —-