बरेली हिंसा में अबतक 81 गिरफ्तार, तौकीर कुनबे पर शिकंजा; देखें रिपोर्ट
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और स्थिति पर नजर बनाए रखी. हिंसा की साजिश में मौलाना तौकीर रजा की ‘दंगा ब्रिगेड’ का नाम सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 26 सितंबर को पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची गई थी. आरोपी नदीम ने भीड़ को हत्या के लिए उकसाया और “सर तन से जुदा” का नारा भी लगाया.