0

पत्नी के साथ हुआ क्लेश, ससुराल वालों ने दामाद को हाइवे पर दौड़ाकर पीटा, खिलाया जहर – Hapur Son in law beaten to death by in laws for issue with wife lcltm


उत्तर प्रदेश के हापुड़ में डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने  हाईवे पर दिनदहाड़े घर के दामात की हत्या कर दी. दरअसल मृतक का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी के घर वाले दामात के घर पहुंच गए और उसके साथ मारपीट की. दामाद जान बचाकर भागा तो हाइवे पर दौड़ाते हुए मारपीट की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.  मारपीट के दौरान युवक को जहर देने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. ये मामला हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईमटोरी का है. 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक का अपनी पत्नी और उसके परिजनों से विवाद हो गया . जिसके बाद लड़की के मायके पक्ष के चार पांच लोगों ने उसके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ पिला दिया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने पत्नी के मायके पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव इमटौरी निवासी सोनू का अपनी पत्नी से बीते बुधवार को विवाद हो गया था. जिसके बाद पुत्रवधु ने अपने मायके पक्ष के लोगों को सूचना दे दी. जिसके बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गए और आरोप है कि उन्होंने सोनू के साथ पहले तो जमकर मारपीट की. उसके बाद उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया. हालत गंभीर देखकर मृतक परिजनों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया. सोनू की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

युवक की मौत की सूचना मिलने पर हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. कुछ देर बाद ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबंध में हाफिजपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा. फिलहाल विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
 

—- समाप्त —-