0

India’s Richest Women: ‘धनलक्ष्मी’ हैं भारत की ये 10 महिलाएं… एक तो अब टॉप-3 अमीरों में शामिल, जानिए क्या करती हैं काम?


नंबर-3: इना अश्विन दानी

भारत की धनलक्ष्मी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे पायदान पर इना अश्विन दाना एंड फैमिली को शामिल किया गया है, जिनकी 2025 में कुल संपत्ति 51,450 करोड़ रुपये आंकी गई है. इना दानी Asian Paints के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी की पत्नी हैं, जिनका साल 2023 में 81 वर्ष की आयु में हो गया था. बता दें कि दिवंगत अश्विन दानी के पिता सूर्यकांत दानी ने एशियन पेंट्स की शुरूआत अपने तीन दोस्तों चंपकलाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, और अरविंद वकील के साथ मिलकर मुंबई से की थी.