0

Passengers Deplaned From Air India’s Singapore-bound Plane At Delhi Airport – Amar Ujala Hindi News Live


बुधवार शाम को सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब था।

बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। विमान में मौजूद पीटीआई के एक पत्रकार के अनुसार, विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी।

लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले का कोई खास कारण नहीं बताया। एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में यात्री अखबारों और पत्रिकाओं से हवा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।