0

भीलवाड़ा: नाना ने भरे थे नवजात के मुंह में पत्थर



राजस्थान में भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके से बीते दिनों बेहद दर्दनाक घटना सामने आई थी. यहां एक नवजात के मुंह में पत्थर ठूंसकर उसके मुंह को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था. इसके बाद नवजात को पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था. इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है.