हाइपरपिग्मेंटेशन यानी झाइयां हमारी स्किन की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्याओं में से एक हैं. ये वो जिद्दी डार्क स्पॉट्स होते हैं, जो चाहे कितनी भी क्रीम लगाओ या प्रोडक्ट इस्तेमाल करो, जाने का नाम ही नहीं लेते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असरदार इलाज आपके अपने घर में मौजूद नारियल तेल से भी किया जा सकता है? जी हाँ, नारियल तेल से बनने वाले कुछ घरेलू उपाय इतने कारगर होते हैं कि बड़े-बड़े ट्रीटमेंट भी पछाड़ सकते हैं.
हाइपरपिग्मेंटेशन आमतौर पर सूरज की किरणों, हार्मोन बदलाव, ड्राई स्किन, एक्ने के दाग या उम्र बढ़ने के कारण होता है. खासतौर से महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान या बाद में चेहरे पर ये डार्क स्पॉट्स काफी दिखने लगते हैं, जिन्हें मेलाज्मा भी कहा जाता है. नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और डैमेज स्किन को रिपेयर करता है. इसमें मौजूद लोरिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन कम करते हैं और स्किन की सुरक्षा को बढ़ाते हैं. साथ ही ये हर स्किन टाइप के लिए सेफ भी होता है.
आइए जानते हैं पांच सबसे असरदार घरेलू नुस्खे जो नारियल तेल के साथ बनाते हैं:
1. नारियल तेल और नींबू का रस– यह स्किन को ब्राइटन करने के लिए सबसे बढ़िया रेमेडी है. नींबू विटामिन C से भरपूर होता है जो डार्क स्पॉट्स को कम करता है. ध्यान रखें नींबू लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं क्योंकि इससे स्किन सन के प्रति सेंसिटिव हो जाती है.
2. नारियल तेल और हल्दी– हल्दी में पाए जाने वाला करकुमिन पिगमेंटेशन को कम करता है और स्किन टोन को सुधारता है. यह रेमेडी खासकर ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए मुफीद है.
3. नारियल तेल और एलोवेरा जेल– यह सूदिंग और जेंटल रेमेडी है, खासकर सेंसेटिव स्किन के लिए. एलोवेरा मेलानिन प्रोडक्शन को कम करता है जिससे डार्क स्पॉट धीरे-धीरे फेड होते हैं.
4. नारियल तेल और विटामिन ई– ये कॉम्बिनेशन स्किन को रिपेयर करता है, पिगमेंटेशन कम करता है और उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रियाँ कम करता है. यह खासकर ड्राई और एजिंग स्किन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
5. नारियल तेल और शहद– यह यूनिवर्सल क्लींजर है जो स्किन की हाइड्रेशन को बनाए रखता है और डलनेस दूर करता है. शहद के एंटीऑक्सिडेंट्स डैमेज्ड स्किन को ब्राइटन करते हैं.
—- समाप्त —-