'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- दशहरा, जिसका अर्थ है- हिंदुओं का एक प्रसिद्ध पर्व, विजयादशमी, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि जिसे गंगा दशहरा भी कहते हैं। प्रस्तुत है ओम् प्रकाश आदित्य की हास्य कविता- अडिग अतिथिपूज्यपाद अतिथि जी खाना आप खा चुके हैं
अब मेरे बच्चों पे रहम कुछ खाइए
आपके आने की तिथि तो न हमें याद रही
कृपा कर जाने की तिथि ही बतलाइए
अतिथि सेवा का पुण्य बहुत कमा चुका हूँ
मारा जाऊँगा न और ज़्यादा कमवाइए
होली मेरे घर की दशहरा मेरे घर किया
दीवाली तो कहीं और जाकर मनाइए।हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें।
9 घंटे पहले