0

इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर से माफी कैसे मांग ली? देखें


इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर से माफी कैसे मांग ली? देखें

व्हाइट हाउस ने इजरायल के प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें वे फोन पर कतर के प्रधानमंत्री से माफी मांगते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में एक लैंडलाइन फोन राष्ट्रपति के पास है, जिसका रिसीवर प्रधानमंत्री के हाथ में है. व्हाइट हाउस के अनुसार, ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब प्रधानमंत्री ने कतर के प्रधानमंत्री को फोन कर दोहा में हुए इजरायली हमले के लिए माफी मांगी. यह माफीनामा एक कागज पर लिखकर दिया गया था, जिसे प्रधानमंत्री फोन पर पढ़ रहे थे.