पाकिस्तान का पाखंड, ट्रंप के शांति प्लान पर शरीफ-मुनीर की सहमति, देखें
पाकिस्तान, जिसने इजराइल को मान्यता नहीं दी है, उसके टीवी चैनलों पर आमतौर पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नहीं दिखाया जाता है. हालांकि, सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पाकिस्तान के सभी टीवी चैनलों ने इसे लाइव दिखाया. डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शांति प्लान का ऐलान करने के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश पोस्ट करके इसका स्वागत किया.