0

उत्तर प्रदेश में रोडवेज AC बसों में यात्रा करने पर 10 परसेंट की छूट… जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बसों पर होगा लागू – uttar pradesh government cut ac bus fares by ten percent lclnt


उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रोडवेज की एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. यह फैसला राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से चलने वाली कई सेवाओं पर लागू होगा. सरकार का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को अधिक किफायती और आरामदायक यात्रा सुविधा मिल सकेगी.

किन बसों पर मिलेगी छूट
यह छूट रोडवेज की जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बस सेवाओं पर लागू होगी. यानी जो यात्री इन बसों में सफर करेंगे, उन्हें सामान्य से कम किराया देना होगा. हालांकि सरकार ने साफ किया है कि यह छूट 1 जनवरी 2024 के बाद रजिस्टर्ड की गई एसी बसों पर लागू नहीं होगी.

कब तक मिलेगा फायदा?
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह छूट अगले आदेश तक जारी रहेगी. यानी यात्रियों को फिलहाल यह फायदा लगातार मिलता रहेगा. किराए में कटौती का यह फैसला यात्रियों को आकर्षित करने और रोडवेज सेवाओं को और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.

क्या है सरकार का उद्देश्य?
परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह फैसला यात्रियों को बेहतर और सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को सुविधा और आराम उपलब्ध कराना है.

कर्मचारियों को विशेष निर्देश
मंत्री ने बस चालकों और कंडक्टर के लिए भी खास निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को विशेष काउंसलिंग दी जाएगी, ताकि वे यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रेरित हो सकें. इससे निगम की आमदनी पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा और अधिक यात्री बस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

त्योहारों पर यात्रियों को राहत
दशहरा और दीपावली के दौरान यात्रा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. परिवारों के साथ सफर करने वाले लोगों के लिए इस अवधि में किराए में की गई कमी बड़ी राहत साबित होगी. यह कदम न केवल खर्च कम करेगा बल्कि आम और मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए एसी बसों में सफर को और सुलभ बनाएगा.

—- समाप्त —-