सालों तक कपिल शर्माल के साथ काम करने के बाद चंदन पिछले कई सीजन से कपिल शर्मा शो से नदारद हैं. शो में वो चंदू चायवाला के कैरेक्टर में दर्शकों को एंटरटेन करते थे. नवरात्री के मौके पर आपके चंदू चायवाला ने एक खुशखबरी शेयर की है. चंदन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नए शो की अनाउंसमेंट की है.
0