नवरात्रि में बॉलीवुड सितारों पर छाई भक्ति! मुंबई के पूजा पंडालों में यूं आए नजर
मुंबई में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड कलाकार माता की भक्ति में डूबे हुए हैं. मुंबई के अलग-अलग पंडालों में फिल्मी सितारों का तांता लगा हुआ है. इस पावन मौके पर रानी मुखर्जी भक्ति संगीत में थिरकती नजर आईं. काजोल भी त्योहार के रंग में दिखीं.