0

Tamil Nadu Ennore Thermal Power Station Accident Assamese Workers Died Cm Himanta Biswa Sarma Expressed Grief – Amar Ujala Hindi News Live – Tn Workers Death:असम के नौ श्रमिकों की मौत, युवक ने बयां किया खौफनाक मंजर; Cm सरमा बोले


तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के मिंजूर इलाके में स्थित एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन स्थल पर स्टील की एक भारी आर्च (लोहे की ढांचा) गिरने से असम के नौ प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मामले में फिलहाल तमिलनाडु और असम दोनों जगहों की सरकारें साथ मिलकर राहत कार्य में लगी है। इसी बात की जानकारी अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी। 

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि राज्य सरकार तमिलनाडु प्रशासन के साथ समन्वय कर रही है ताकि मृतकों के शव जल्द से जल्द असम लाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों में से चार करबी आंगलोंग जिले और पांच होजाई जिले से थे।

ये भी पढ़ें:- Chennai: चेन्नई में थर्मल पावर स्टेशन का निर्माणाधीन ढांचा गिरा, नौ लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया शोक



नौ मजदूरों की मौत, क्या है मृतकों की पहचान?

बता दें कि हादसे में मारे गए नौ मृतकों की पहचान मुन्ना केम्प्राई, सोरबोजित थाउसेन, फाइबित फांगलू, बिदायुम पोरबोसा, पाबन सोरंग, प्रयांतो सोरंग, सुमन खरिकप, डिमराज थाउसेन और दीपक रैजुंग के रूप से में हुई। सीएम सरमा ने शोक जताते हुए कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और शुभचिंतकों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मृतकों की पहचान 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- पलक झपकते ही खत्म हुआ सबकुछ..

वहीं इस मामले में वहां पर काम करने एक मजदूर ने बताया कि पलक झपकते ही सब कुछ अचानक सबकुछ गिर गया। पत्रकारों से बातचीक के दौरान मजदूर ने उस भयावह मंजर को याद किया। उसने बताया कि मैं नया हूं, मुझे उस हिस्से का नाम नहीं पता, लेकिन यह बीच का जोड़ था। अचानक एक जोर की आवाज आई और वह हिस्सा गिर गया, फिर सब कुछ गिरता चला गया।

 

ये भी पढ़ें:- Diabetes Drug Approval: मधुमेह मरीज के लिए भारत में डेनमार्क की दवा को मंजूरी, मोटापा भी घटाएगी; जानिए खासियत

 

मंत्री एसएम नाजर-सीवी गणेशन ने स्टेनली अस्पताल पहुंचे


वहीं हादसे में घायल हुए मजदूरों की हालत जानने के लिए तमिलनाडु के मंत्री एसएम नाजर और सीवी गणेशन स्टेनली सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल मजदूरों से मुलाकात कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

समझिए कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि ये घटना तब की है जब पावर प्लांट की साइट पर निर्माण का काम चल रहा था। मजदूर एक मचान पर चढ़कर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक मचान नीचे गिर पड़ी। इससे करीब 30 फीट से मजदूर नीचे गिरे और तेज आवाज हुई। ऐसे में मजदूरों ने आनन-फानन में खुद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया और पावर प्लांट के अधिकारियों को इस हादसे की जानकारी दी।