पोलैंड पर रूसी हमला, नाटो की इमरजेंसी मीटिंग, विश्व युद्ध की आशंका? देखें
बीती रात रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से हवाई हमले किए, जिसमें पहली बार नाटो देश पोलैंड को भी निशाना बनाया गया. रूस-यूक्रेन युद्ध में यह पहला अवसर है जब रूस ने नाटो के विरुद्ध बड़ा हमला किया है. पोलैंड का आरोप है कि पुतिन की सेना ने हवाई हमला किया, जिसके बाद पोलैंड ने अपने कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया और लड़ाकू विमानों को मोर्चा संभालने के लिए भेजा. पोलैंड की सेना ने रात भर में देश के हवाई क्षेत्र में 19 बार ड्रोन घुसने से जुड़ी घटनाएं दर्ज की हैं.