0

डायबिटीज, वजन घटाने में कितनी असरदार है GLP-1? विशेषज्ञों ने बताया, देखें


डायबिटीज, वजन घटाने में कितनी असरदार है GLP-1? विशेषज्ञों ने बताया, देखें

जीएलपी-1 दवाएं डायबिटीज और वजन घटाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. इन दवाओं के प्रभाव और साइड इफेक्ट्स होते हैं. इन्हें केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही लेना चाहिए. एक विशेषज्ञ ने बताया कि उनकी डायबिटीज 2016 में सामने आई थी. उन्होंने 2017 में जीएलपी-1 इंजेक्शन लेना शुरू किया, जिससे डायबिटीज नियंत्रित हुई, लेकिन इंजेक्शन से त्वचा पर निशान पड़ने लगे. बाद में उन्होंने ओरल जीएलपी-1 दवा भी ली, जिससे गैस्ट्रिक समस्याएं हुईं.