पवन सिंह की BJP में घर वापसी, क्या बिहार में बदलेगा सियासी समीकरण? देखें
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है. पिछले लोकसभा चुनावों में पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर एनडीए को नुकसान पहुंचाया था, जिससे काराकाट सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की हार हुई थी. अब पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद पार्टी में दोबारा शामिल होने की घोषणा की. इस वापसी को बिहार की राजनीति में भाजपा का एक बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है.