0

‘जातिवादियों के दिल पर सांप लोट रहा…’, पवन सिंह का तंज, शेयर की अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा संग मीटिंग की तस्वीरें – pawan singh shares photo of meeting with upendra kushwaha amit shah jp nadda lclnt


भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर अपनी हालिया मुलाकात की तस्वीर साझा की है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया. पवन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनाने में वे पूरी ताकत से काम करेंगे. ट्वीट के साथ साझा की गई तस्वीर में पवन सिंह और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा. लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते हैं. आज उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया. मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा. पावर एहिजा से शुरू होला.’ 

हाल के दिनों में पवन सिंह राजनीति में सक्रियता दिखा रहे हैं. उनके इस बयान को जातिवादी राजनीति पर हमला और विकसित बिहार की राजनीति की दिशा में एक नया संकेत माना जा रहा है. अब देखना होगा कि उनकी इस सक्रियता से बिहार की सियासत में क्या नए समीकरण बनते हैं.

पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ा था
पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबला किया था. उनकी मौजूदगी का असर यह हुआ कि उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कुशवाहा ने अपनी नाराजगी खुलकर जताई थी. इसी पृष्ठभूमि में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता दिलाई थी.

—- समाप्त —-