0

ट्रंप के सामने झुका गूगल, अब देगा 217 करोड़ की पैनल्टी, 2021 में किया था अकाउंट सस्पेंड – youtube pay 24 5 million settlement trump ttecr


अमेरिकी कोर्ट में लंबे समय तक चले केस के बाद Google अब  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पेमेंट करने को सहमत हो गया है. सहमति के बाद अब Google की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को 24.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपये) की पेमेंट की जाएगी. ये जानकारी रॉयटर्स से मिली है. 

दरअसल, गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यब ने साल 2021 में ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. इस केस को डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट लेकर गए और अब Youtube पेमेंट करने को तैयार हो गया है. 

गूगल समेत तीन बड़ी टेक कंपनियों पर डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2021 के जुलाई में केस दर्ज कराया था. इन कंपनियों पर आरोप लगाया था कि वह उनकी पार्टी के विचारों को गैर कानूनी तरीके से दबाना चाहते हैं. 

अब गूगल ने मामले की निपटारे के लिए 217 करोड़ रुपये की पेमेंट के लिए तैयार हो गया है. ये पेमेंट डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से नेशनल मॉल को जाएगी, जो एक नॉन प्रोफिट वाली संस्था है.  इस संस्था को लेकर बताया गया है कि ये 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बॉलरूम का कंस्ट्रक्शन कराएगी. ये बॉलरूम व्हाइट हाउस में तैयार किए जाएंगे. 

ये खबर अपडेट हो रही है. 
 

—- समाप्त —-