0

Tvk District Secretary Mathialagan Arrested In Connection With Karur Stampede At Actor Vijay Rally – Amar Ujala Hindi News Live


तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। इसके तहत पार्टी के करूर वेस्ट जिला सचिव वीपी मथियालगन को पुलिस ने सोमवार रात करूर-डिंडीगुल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि बीते शनिवार यानी 27 सितंबर को करूर के वेलुसामीपुरम में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हैं। सोमवार को एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

एफआईआर में पार्टी के इन पदाधिकारियों का नाम

बता दें कि भगदड़ में हुई 41 लोगों की मौत मामले में दर्ज एफआईआर में टीवीके के तीन पदाधिकारियों के नाम है, जिसमें  जिला सचिव वी पी. मथियालगन, प्रदेश महासचिव बुसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Karur Stampede: जानबूझकर रैली में देरी से पहुंचे विजय, करूर भगदड़ में पुलिस ने FIR में TVK नेताओं पर लगाए आरोप

पार्टी के इन पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की चार धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें धारा 105 गैर-इरादतन हत्या, धारा 110 गैर-इरादतन हत्या का प्रयास, धारा 125 दूसरों के जीवन को खतरे में डालना और धारा 223 के तहत आदेश की अवहेलना का आरोप है। इतना ही नहीं मामले में तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1992 की धारा तीन के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Karur Rally Stampede: करूर भगदड़ पर जांच के लिए जाएगा NDA का प्रतिनिधिमंडल, प्रभावित परिवारों से करेगा मुलाकात

एफआईआर में पार्टी प्रमुख विजय भी आरोपी

इसके साथ ही एफआईआर में यह भी कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष विजय जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे, जिससे भीड़ में बेचैनी और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस चेतावनियों के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। कई लोग टीन की छतों और पेड़ों पर चढ़े हुए थे, जो गिरकर नीचे खड़े लोगों पर गिर पड़े, जिससे दम घुटने और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य दोषियों की तलाश जारी है।