Zoho ने एक न्यू मैसेजिंग ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Arattai है. कंपनी ने दावा किया है कि यह लो सस्ते स्मार्टफोन और स्लो इंटरनेट स्पीड वाले एरिया में भी काम करेगा. इस ऐप का फायदा उन लोगों को भी होगा जो रिमोट एरिया और ग्रामीण इलाकों में रहते हैं.
जोहो के Arattai ऐप का मुकाबला WhatsApp से होगा, जो दुनियाभर में एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp के दुनियाभर में करीब 3 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह ऐप करीब 180 देशों में उपलब्ध है. भारत में भी इसका एक बड़ा यूजरबेस है.
Zoho के Arattai के खास फीचर्स
Zoho के Arattai के फीचर्स की बात करें तो यह एक लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है, जिसकी वजह से यह कम इंटरनेट डेटा की खपत करता है. सीधे शब्दों में समझें तो अगर आपके पास कमजोर या बार-बार डिसकनेक्ट होने वाला नेटवर्क है तो उन इलाकों में Arattai स्मूदली काम करेगा.
यह भी पढ़ें: Microsoft-Google छोड़ अश्विनी वैष्णव यूज करने लगे Zoho की सर्विसेज, क्या है इसमें खास
लाइटवेट डिजाइन और सस्ते फोन को सपोर्ट
Zoho का Arattai ऐप को इस तरह के डेवलप किया गया है कि ये फोन की कम मेमोरी को यूज करता है. इससे आपकी बैटरी पर भी कम लोड पड़ता है. ऐसे में यह स्मार्टफोन लो कंफिग्रेशन को सपोर्ट करता है, जिसपर कई बार हैवी ऐप्स क्रैश कर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन्स खत्म हो जाएंगे? एक ऐसा डिवाइस जो आपकी आखों के पास रहेगा, हाथ लगाने की जरूरत नहीं
WhatsApp जैसी सिक्योरिटी नहीं
Arattai एक मैसेजिंग ऐप है और अभी अपने शुरुआती फेज में है. कंपनी ने इसमें लो बैंडविथ जैसे फीचर्स को शामिल किया है, लेकिन इसमें अभी तक WhatsApp जैसा एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा नहीं दी है. एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को सिक्योरिटी के एंगल से बेहतर बताया जाता है. WhatsApp के अंदर कई ऐसे फीचर्स हैं, जो उसे दूसरे से अलग बनाती है.
—- समाप्त —-