चैतन्यानंद का ‘मेमोरी लॉस’ ड्रामा, पूछताछ में पुलिस को ऐसे कर रहा गुमराह
दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के पूर्व प्रमुख बाबा चैतन्यानंद को 55 दिनों की फरारी के बाद आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर इंस्टिट्यूट की 17 छात्राओं ने यौन शोषण और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं. पूछताछ के दौरान, चैतन्यानंद पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा और बार-बार “घबराहट हो रही है” कहकर सवालों से बच रहा है. उसने अपने फोन और लैपटॉप का पासवर्ड भी भूल जाने का दावा किया है.